हैलो, आज एक वेबसाइट के बारे में बात करते है, एक ऐसा वेबसाइट जिसके बारे में कक्षा 12 से निकला हर विद्यार्थी याद रखता था, नौकरी के तलाश में निकला हर युवा के लिए ये एक छत्रछाया जैसा था। मगर अब वो वेबसाइट बंद हो चुका।
मैं बात कर रहा हु sarkariresult.com की।
क्या कारण था जिससे यह बंद हो गया। क्या कोई गहरा साजिश या फिर कोई नीति। जो भी हो वो आज भी अज्ञात है।
वेबसाइट काफी पुराना था, लुक भी पुराना पर सबका पसंदीदा, लोग हर दिन कुछ नए नौकरी के तलाश में यहां आते थे।

पर अब अज्ञात कारणों के चलते जानबूझ कर उस वेबसाइट की सारी जानकारी मिटा दिया गया।
किसी वेबसाइट को बंद करना एक सामान्य कारण हो सकता है मगर उसके जानकारी को फोर्सफुली मिटा दिया गया, ऐसा इसलिए कह रहा हु क्योंकि नीचे कुछ रिकॉड दिखता हु।
1. जब कोई वेबसाइट बनाया जाता है तो उसका एक whois record इंटरनेट कंपनी के पास संरक्षित रहता है। sarkariresult.com को जब जांचेंगे तो पाएंगे कि यह 2012 में bigrock पर रजिस्टर किया गया था, यानी 13 साल हो गए, किसी वेबसाइट का 13 साल चलना और इंटरनेट पर लगातार प्रसिद्ध बना रहना अपने आप में बहुत बड़ी बात होती है।

2. कोई वेबसाइट कितना सफल है उसके उद्देश्य को लेकर इसके लिए SEO रैंक पता किया जाता है, चूंकि अभी sarkariresult.com बंद हो चुका है इसलिए इस समय का SEO रैंक सही नहीं है, इसलिए इसका विकल्प एक और चीज होता है, Backlink यह दर्शाता है कि कोई वेबसाइट किसी और वेबसाइट द्वारा कितना प्रयोग किया गया, यह भी दो प्रकार होता, पर इतने विस्तार में अभी नहीं जाते है।
आइए देखते है sarkariresult.com का backlink कितना था:

रेटिंग 72, के साथ में 205000 अन्य वेबसाइटों ने सरकारी रिजल्ट का श्रोत प्रयोग किया एवं 34000 url (साइट) का श्रोत sarkariresult ने दिया।
ये आंकड़ा बहुत बड़ी है। एक वेबसाइट का इस स्तर पर कार्य करना और अचानक बिना पूर्व सूचना दिए बंद हो जाना वाकई सोचने वाली बात है।
3. कोई वेबसाइट भले ही वो बंद हो गया हो या domain/hosting expired हो गया हो पर तब भी उसके पुरानी जानकारी या यूं कहे फुटप्रिंट्स इंटरनेट संरक्षिका पर सुरक्षित रहते है। तब तक जब तक जबरदस्ती कोई बहुत बड़ी कानूनी कार्यवाही न हुआ हो। हमने इससे पहले भी बहुत बड़ी बड़ी वेबसाइट बंद होता हुआ या बदलता देखा है मगर तब भी उसका फुटप्रिंट्स या पुरानी रिकॉर्ड नहीं बदलता देखा। पर sarkariresult.com के साथ कुछ अलग देखने को मिल रहा है।
हमने wayback machine का प्रयोग किया, पुरानी लुक को देखने के लिए।
मगर वहां हमे कुछ नहीं मिला।

इस प्रकार sarkariresult.com के साथ क्या हुआ कहना बहुत मुश्किल है जबतक डोमेन मालिक स्वयं इसके बारे में कोई जानकारी न दे।
आप इसके बारे में क्या कहेंगे नीचे रिप्लाई करे।